ज्योति यादव,डोईवाला । शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग की मनोविभागीय परिषद द्वारा ऑनलाइन लेक्चर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ मीना खर्कवाल (नैदानिक मनोवैज्ञानिक, फ्रांस) ने मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार प्रकट करते हुए उसकी महत्वता को बताया। विशेषज्ञ द्वारा मेंटल हेल्थ आफ्टर कोविड-19 पर व्याख्यान दिया।
जिसमें 60 से अधिक अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं ने ऑनलाइन व ऑफलाइन जुड़ कर इस लेक्चर में प्रतिभाग लिया। इसी दौरान डॉ डीएन तिवारी, डॉ किरण जोशी, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ संगीता रावत, डॉ त्रिभुवन चंद्र, डॉ अंजली वर्मा सहित प्राध्यापकों ने विशेषज्ञ से मानसिक स्वास्थ्य संबंधित कुछ प्रश्न पूछे तथा सुझाव मांगे।
इस दौरान प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल, डॉ वल्लरी कुकरेती, डाॅ वंदना गॉड, डाॅ पूनम पांडे आदि उपस्थिति थे।