
देहरादून: पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने 800 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के लिए पुलिस टीम शनिवार रात भण्डारीबाग से होते हुए बाम्बेबाग तिराहे पर पहुंची तो पथरीबाग चौक की तरफ से एक व्यक्ति आया और पुलिस टीम को देख घबराकर वापस पथरीबाग चौक की तरफ भागने लगा। शक होने पर व्यक्ति को पथरीबाग चौक मार्ग पर पकड़ लिया । पकड़े गये व्यक्ति के पास से प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। आरोपित की पहचान खेम सिह निवासी ग्राम झिझौनी थराली जिला चमोली गढवाल के रूप में हुई।