Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एक रात की बारिश ने खोली पीडब्लूडी विभाग द्वारा शुरु की गई योजना की पोल, जानें क्या है पूरा मामला

Doiwala - Defects in the plan of installation of tiles on both sides of Doiwala highway by PWD department will not be tolerated. Tiles are being installed along the highway by the PWD department in Doiwala Municipality area, in which many flaws are being exposed. State convener of Rajiv Gandhi Panchayat Raj Sangathan, Mohit Uniyal said that the PWD department has installed tiles in an area of ​​two to two and a half meters from Doiwala Chowk to Tehsil, but beyond that only one meter wide tiles are being installed. But it also has many flaws, in many places the tiles are not locked properly. On the other hand, the rain of one night has exposed this plan. In many places, there has been a problem of water logging with the tiles and piles of soil have formed. Shortly after we raised this issue, the department started the work of rectification in a hurry. There is a demand from our department that uniform ie two to two and a half meters wide tiles should be installed in the entire municipal area so that the situation of water logging cannot be created in future. If this issue is not resolved soon, then there will be a fierce agitation by the organization.

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला – पीडब्लूडी विभाग द्वारा डोईवाला राज्यमार्ग के दोनों तरफ टाइल्स लगाने की योजना में खामियां बर्दाश्त नही की जाएंगी । डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में पीडब्लूडी विभाग द्वारा राज्यमार्ग के साथ मे टाइल्स लगाई जा रही हैं जिसमे बहुत खामियां उजागर हो रही है । राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि पीडब्लूडी विभाग ने डोईवाला चौक से तहसील तक तो दो से ढाई मीटर क्षेत्र में टाइल्स लगाई हैं मगर उससे आगे सिर्फ एक मीटर चौड़ी ही टाइल्स लगाई जा रही हैं ।

मगर उसमे भी कई खामियां हैं,कई जगह पर टाइल्स को अच्छे से लॉक नही किया गया है । वहीं दूसरी और एक रात की बारिश ने इस योजना की पोल खोल दी है । कई जगह टाइल्स के साथ मे जल भराव की समस्या बन गई है व मिट्टी के ढेर बन गए हैं । हमारे द्वारा इस मुद्दे को उठाने के कुछ ही देर में विभाग द्वारा आनन फानन में दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया । हमारी विभाग से मांग है कि पूरे नगरपालिका क्षेत्र में एक समान यानी दो से ढाई मीटर चौड़ी टाइल्स लगाई जाए ताकि आगे से जल भराव की स्थिति पैदा न हो सके । अगर इस मुद्दे का जल्द निस्तारण नही हुआ तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा ।

Exit mobile version