रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला – पीडब्लूडी विभाग द्वारा डोईवाला राज्यमार्ग के दोनों तरफ टाइल्स लगाने की योजना में खामियां बर्दाश्त नही की जाएंगी । डोईवाला नगर पालिका क्षेत्र में पीडब्लूडी विभाग द्वारा राज्यमार्ग के साथ मे टाइल्स लगाई जा रही हैं जिसमे बहुत खामियां उजागर हो रही है । राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि पीडब्लूडी विभाग ने डोईवाला चौक से तहसील तक तो दो से ढाई मीटर क्षेत्र में टाइल्स लगाई हैं मगर उससे आगे सिर्फ एक मीटर चौड़ी ही टाइल्स लगाई जा रही हैं ।
मगर उसमे भी कई खामियां हैं,कई जगह पर टाइल्स को अच्छे से लॉक नही किया गया है । वहीं दूसरी और एक रात की बारिश ने इस योजना की पोल खोल दी है । कई जगह टाइल्स के साथ मे जल भराव की समस्या बन गई है व मिट्टी के ढेर बन गए हैं । हमारे द्वारा इस मुद्दे को उठाने के कुछ ही देर में विभाग द्वारा आनन फानन में दुरुस्तीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया । हमारी विभाग से मांग है कि पूरे नगरपालिका क्षेत्र में एक समान यानी दो से ढाई मीटर चौड़ी टाइल्स लगाई जाए ताकि आगे से जल भराव की स्थिति पैदा न हो सके । अगर इस मुद्दे का जल्द निस्तारण नही हुआ तो संगठन द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा ।