ज्योति यादव,देहरादून,डोईवाला: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभाग ने भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत सभी राशन कार्ड धारकों को आज डोईवाला के ब्लॉक सभागार में आपूर्ति विभाग की और से डिजिटल स्मार्ट राशन कार्ड देकर योजना की शुरुआत की गई। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी धीरेंद्र पंवार और राज्य मंत्री करन बोरा ने भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना से डोईवाला के सभी राशन कार्ड धारकों को डिजिटल स्मार्ट कार्ड बांटे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के 80 परिवार की महिला मुखिया को शुरुआती चरण में डिजिटल स्मार्ट कार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सीएम के OSD धीरेंद्र पंवार राज्य मंत्री करन बोरा ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल नगर पालिका अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल एसडीएम लक्ष्मी राज चौहान जिला पूर्ति अधिकारी जसवंत सिंह के साथ भारी संख्या में राशन कार्ड धारकों व राशन विक्रेताओं ने शिरकत की।
Related Articles

BJP President Targets Congress : जब कांग्रेस नेता ने सेना के प्रमुख को गुंडा कहा था- मदन कौशिक
December 16, 2021

किसान सैनिक एकता मंच ने सम्मान पत्र देकर डा० सुमेर चंद रवि को उनकी शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में की गई उपलब्धियों के फल स्वरूप सम्मानित किया।
June 13, 2023