देहरादून :उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान कि एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स कुमाऊँ यूनिट द्वारा संगठित नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए अधिक मात्रा में चरस तस्करी करते हुए पकड़ा गया। चार किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद किया गया,जिसकी कीमत करीब दस लाख बताई जा रही है, कुमाऊँ के अल्मोड़ा, लमगड़ा से नशा तस्कर पवन कुमार उर्फ पन्नीराम को गिरफ्तार किया गया है। इस वर्ष 2021 में नशे के विरुद्ध उत्तराखंड में कार्यवाही करते हुए 1135 अभियोग नारकोटिक्स में दर्ज हुए जिसमे 1309 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
रिपोर्ट संध्या कौशल।