Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना टैस्टिंग घोटाले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दिवसीय उपवास

Haridwar - A one-day fast was organized at Subhash Ghat in Haridwar today under the leadership of Uttarakhand Pradesh Congress Committee State President Pritam Singh in protest against the big scam in the name of testing of Corona in Mahakumbh. Giving information, State General Secretary Naveen Joshi said that this fast was done for a fair investigation of the scam in the name of testing in Haridwar. He said that crores of rupees of tax deposited from the car earnings of the public were looted in the Corona Testing scam that took place under the nose of the BJP government of the state, which boasted of zero tolerance on corruption. He said that the BJP has completely failed in the prevention of corona epidemic and the people sitting in the government were indulging in corruption. Along with this, he said that the Congress party would go among the public regarding the corruption of the BJP government and would launch a movement on the streets. In this episode, a one-day fast has been organized at Subhash Ghat in Haridwar.

हरिद्वार – महाकुम्भ में कोरोना की टैस्टिंग के नाम पर हुए महाघोटाले के विरोध में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिह के नेतृत्व में आज हरिद्वार में सुभाष घाट पर एक दिवसीय उपवास का आयोजन किया गया।

प्रदेश महामंत्री नवीन जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार में टैस्टिंग के नाम पर हुए महा घोटाले की निष्पक्ष जांच को लेकर यह उपवास किया गया । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलिरेंस का दंभ भरने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार की नाक के नीचे हुए कोरोना टेस्टिंग महा घोटाले मे जनता की गाडी कमाई से जमा टैक्स के करोड़ो रूपये की लूट लिए गये। उन्होंने कहा कि भाजपा कोरोना महामारी की रोकथाम में पूरी तरह विफल रही है तथा सरकार में बैठे लोग भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर जनता के बीच जायेगी तथा सडकों पर उतर कर आन्दोलन करेगी। इसी कड़ी में हरिद्वार में सुभाष घाट पर एक दिवसीय उपवास आयेाजित किया गया है।

Exit mobile version