Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

साल की लकड़ी सहित एक गिरफ्तार, 6 पर मुकदमा दर्ज

विकासनगर। कोतवाली विकासनगर को मिली बड़ी सफलता, निजी भूमि पर बिना अनुमति काटे गये 52 साल के हरे पेड़ो की 82 नग लकड़ियों सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एक पिकअप को सीज़, भूमि स्वामी सहित कुल 06 लोगां पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
कोतवाली विकासनगर पुलिस सूचना मिली कि राजवाला में स्थित भूमि में कुछ लोग हरे साल के पेड़ को काट रहे है। सूचना पर चौकी प्रभारी डाकपत्थर मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे तो मौकै पर 52 साल के हरे पेड़ कटे हुये पाये गये। जिनको ले जाने के लिए 82 टुकड़ो में काटकर ले जाया जा रहा था। मौके से रिजवान नाम के व्यक्ति को पिकअप के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसने पूछताछ में बताया कि उसके अतिरिक्त पेड़ करने में 4 अन्य लोग भी शामिल है, ये भूमि संदीप कौशिक नामक व्यक्ति की है जिसने बताया है कि उनके पास पेड़ काटने की अनुमति है। जिनके कहने पर ही हम पेड़ काट रहे है। मौके पर भूमि के सत्यापन के लिए कि भूमि वन भूमि है या निजी भूमि इसके लिए राजस्व उपनिरीक्षक को तथा अनुमति के सत्यापन के लिए वन दरोगा को मौके पर बुलाया गया। राजस्व उपनिरीक्षक द्वारा भूमि को निजी भूमि होना बताया। वन दरोगा ने बताया कि उक्त भूमि में कटे पेड़ो की कोई अनुमति नहीं दी गयी है। जो पेड़ काटे गये है वो बिना अनुमति के काटे गये है। भूमि मालिक सहित अन्य 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया।

Exit mobile version