ज्योति यादव, डोईवाला। देहरादून एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो के विमान में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों और बम निरोधक दस्ते ने विमान की जांच की तब पता चला की सूचना गलत थी। एयरपोर्ट पर सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ को मेल द्वारा इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली।
फ्लाइट शाम 5:10 बजे पुणे से देहरादून पहुंची। यहां पहुंचते ही सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को घेर लिया और सभी यात्रियों को बाहर निकाला। यहां पर डॉग स्क्वॉड की टीम समेत अन्य एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली। स्थानीय पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंच गई थी सभी प्रकार की एहतियात एयरपोर्ट पर रखी गई।
बम नहीं मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली, फ्लाइट को एरो ब्रिज से हटकर रिमोट वे पर रखा गया था,बाद में फ्लाइट को लोड कर दोबारा उड़ान के लिए तैयार किया गया 6:30 बजे इंडिगो फ्लाइट ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी।
बड़ा सवाल यह है कि बार-बार इस तरह की ट्यूटर और मेल द्वारा फ्लाइट में बम होने की सूचना से फ्लाइट में आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन ऐसे फेक जानकारी देने या परेशान करने वाले मनचलों पर कड़ी कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रहा ??