ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला परवादून बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने ऋषिकेश में हाईकोर्ट की मांग को लेकर बुधवार को हड़ताल की।
एसोसिएशन के सचिव मनोहर सैनी ने कहा की ऋषिकेश में यदि उच्च न्यायालय का स्थानांतरण होता है तो इससे वादकारियों को सस्ता, सर्व सुलभ न्याय मिलने में मिल का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा ऋषिकेश में हाईकोर्ट लाने को लेकर राजनीतिक संगठन, छात्र संगठन, ट्रेड यूनियन, व्यापार संघ व आम जनमानस के साथ बैठक की जायेगी और हाईकोर्ट को ऋषिकेश लाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। बुधवार को डोईवाला में अधिवक्ताओं ने कोर्ट व तहसील में कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा की दूर दराज से आने वाले वादकारियों और अधिवक्ताओं के ठहरने के लिए धर्मशालाएं है चिकत्सा सेवा यह मौजूद है आईडीपीएल में पार्किंग की बड़ी सुविधा रहेगी।
मौके पर अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा, उपाध्यक्ष सुशील वर्मा, सह सचिव असरफ अली, मनीष यादव, अतुल कुमार, संदीप जोशी, भव्या चमोला, मनीष धीमान, साकिर हुसैन, संजय कुमार, मोइन सिद्दीकी, आदि मौजूद रहे।