Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी में खूब उमड़े पर्यटक खिल उठे व्यापारियों के चेहरे

mussoorie pik

मसूरी। सप्ताहांत पर पहाड़ों की रानी मसूरी में खूब पर्यटक उमड़े, जिससे मालरोड पर शनिवार व रविवार को खूब रौनक रही। वहीं कंपनी गार्डन, कैंपटी फॉल, भट्टा फॉल, गनहिल और समीपवर्ती बुराशंखंडा व धनोल्टी में भी पर्यटकों के पहुंचने से व्यापारियों के चेहरे खिल उठे।

गांधी चौक में शनिवार को पूरे दिनभर पुलिस को यातायात संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मालरोड, लाइब्रेरी बाजार तथा कुलड़ी बाजार में पर्यटकों की ज्यादा भीड़ नजर आई। विशेषकर गर्म कपड़ों की दुकानों पर पर्यटकों ने खूब खरीदारी की। पर्यटकों के कारण शुक्रवार शाम से रविवार शाम तक होटलों में 50 से 60 फीसद तक कमरे फुल रहे।

युवाओं को समृद्ध बनाने का लिया संकल्प

लाइब्रेरी बाजार स्थित गुरुद्वारा सभागार में आयोजित मिशन न्यू इंडिया  के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी सम्मेलन के अंतिम दिन देश के युवाओं को आत्मनिर्भर भारत योजना के माध्यम से समृद्ध बनाने का संकल्प लिया गया।  राष्ट्रीय उद्योग एवं व्यापार मंच अध्यक्ष उमेश कन्नौजिया ने विस्तार से कार्य योजना की जानकारी मंच से साझा की। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की हैं।  हमारा उद्देश्य भी युवाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। यह तब ही संभव होगा जब युवा हाथों को काम मिलेगा। सम्मेलन के समापन पर मंच के महामंत्री कमल चिन, मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर पांडे, राष्ट्रीय महिला मोर्चा अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव, प्रमिला नेगी, पूजा लाल, विजय रमोला, नरेश आनंद आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version