ज्योति यादव,डोईवाला। मौसम विभाग के दो दिन के हाई अलर्ट घोषित होने से किसानों में चिंता एक ओर जहां धान की फसल पूरी तरह पकने को तैयार तो दूसरी ओर गन्ने की फसलों को भी भारी बारिश के साथ तेज़ हवाओं से हो सकता है भारी नुक़सान किसानों की नींद उड़ी हुई है तेज़ हवाओं के साथ यदि बारिश होती है तो किसानों की फसलों को गिरने से फसलों के उत्पादन के साथ सड़न की समस्या हो सकती है।
पूर्व प्रधान उमेद बोरा ने कहा किसान एक और मौसम की मार तो दूसरी और जंगली जानवरों की वजह से हो रहा परेशान, कहा की गन्ने का तो बीमा तक नहीं किया जा रहा है एक ओर जंगली हाथियों व जानवरों से फसलों को हो रहा है नुक़सान दूसरी ओर अब मानसून की दस्तक से प्रभावित हैं किसान।
साथ ही किसानों को उचित दाम भी नहीं मिल पा रहा है न ही देहरादून में अनाज मंडी में किसानों की मांगों पर सरकार भी ध्यान नहीं दे रही हैं।