ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला पब्लिक इंटर कॉलेज में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े स्वयंसेवी छात्र छात्राओं ने विद्यालय में श्रमदान किया आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि किसी भी प्रकार का नशा जीवन के लिए एक बड़ा संकट है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्यों और छात्र-छात्राओं ने नशे से दूर रहने की शपथ ली। शुक्रवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित विचार गोष्ठी में प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि नशा जीवन को बर्बादी की ओर लेकर जाता है, इससे मनुष्य के जीवन को खतरा तो पैदा होता ही है साथ ही परिवार भी बर्बाद हो जाते है।
हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता वरिष्ठ शिक्षक रत्नेश द्विवेदी ने कहा कि आज तंबाकू के सेवन से भारत में कैंसर के रोगियो की तादाद बहुत तेजी से बढ़ रही है, जो की एक चिंताजनक स्थिति है, उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति किसी नशे की लत का शिकार हो जाता है तो तो वह उसी समय से अपने बहुमूल्य जीवन को संकट में डाल देता है, उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशे से दूर रहने के साथ अपने परिवार और समाज को भी इससे दूर करने के लिए जागरूक करने की बात कही।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विवेक बधानी के संचालन में चले। कार्यक्रम में आशुतोष डबराल, चेतन प्रसाद कोठारी, मयंक शर्मा, रोशन लाल, उदय सिंह पाल, श्रीपाल के अलावा समीर खान, विक्रम, शौर्य, अंजलि, आदि स्वयंसेवी छात्र छात्राएं भी मौजूद रहे । हिंदी विभाग अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं और विद्यालय परिवार के सदस्यों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ।