ज्योति यादव, डोईवाला । आज शहीद उधम सिंह के 124 वीं जयंती पर शहीद स्मारक, बुल्लावाला में शहीद की प्रतिमा पर क्षेत्रवासियों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की । भाजपा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने 13 अप्रैल 1919 को हुए जलियांवाला नरसंहार का बदला 21 साल बाद लंदन में जाकर लिया था, उनके बलिदान ने देश के अंदर चल रही आजादी की लड़ाई को एक नया मुकाम दे दिया था। जिसके बाद अंग्रेज सरकार घबरा गई थी, और देश के अंदर आजादी की लड़ाई और तेज हो गई थी ।
कार्यक्रम में पूर्व राज्य मंत्री करण वोहरा जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल , सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल , नरेंद्र सिंह नेगी ,मनोज काम्बोज , मंगल रौथान, ओम प्रकाश कंबोज , दिनेश कंबोज, महिपाल रावत मंजू नेगी , मनिंदर सिंह , विशाल छेत्री , सौरभ पाल , राजेंद्र क्षेत्री , विजय, आशीष, अमर सिंह रावत विनय जिंदल ,गौरव चौधरी, विजय बक्शी, रंजीत सिंह, जगदीश कंबोज समस्त ग्रामवासी और कंबोज समुदाय के लोग उपस्थित रहे।