Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

भानियावाला प्राचीन शिव मंदिर से श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में भव्य शोभायात्रा, श्री हनुमान चालीसा संगठन ट्रस्ट व क्षेत्रीय जनता द्वारा निकाली गई

ज्योति यादव,डोईवाला। श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर नगर में निकाली भव्य शोभायात्रा। हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने जय बजरंग बली के जयकारे बुलंद किए।

बृहस्पतिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान चालीसा संगठन ट्रस्ट, हनुमान चालीसा टोली, हिंदू परिषद, आदि हिंदू संगठन एवं आमजन ने मिलकर निकाली भव्य शोभायात्रा। जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं।

 

प्राचीन शिव मंदिर भानियावाला से शुरू हुई शोभायात्रा, दुर्गा चौक से हिमालयन चौक होते हुए गणपति गार्डन में संपन्न हुई। शोभा यात्रा में महिलाओं का समूह कलश धारण कर चला। वहीं नासिक के ढोल और गुरुकुल के विद्यार्थियों ने शंख ध्वनि से वातावरण धर्ममय बना दिया।

महिलाओं ने भजन कीर्तन कर गुणगान किया। शोभायात्रा में श्रीराम, सीता, बजरंग बली, भगवान शंकर और भारत माता की झांकियां रहीं। शोभायात्रा का जगह जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया, श्रद्धालुओं ने स्टाल लगाकर प्रसाद वितरित किया।

कार्यक्रम में व्यास दिनेश सेमवाल ने हनुमान चालीसा के महत्व को सभी भक्तों को समझाया। समापन में भव्य भंडारा उत्तराखंडी संस्कृति के अनुरूप वितरित किया गया।

इस मौके पर विधायक बृजभूषण गैरोला, दिनेश सजवान, सुखदेव चौहान, मनीष सजवान, अजय भंडारी, जोध सिंह बंगारी, जगबीर सूर्याल, प्रदीप सजवान, आशीष उपाध्याय, आनंद सिंह पवार, महिपाल कृषाली, विक्रम नेगी, मनीष यादव आदि हजारों की संख्या में समाजसेवी व नगर के लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version