Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी के अवसर पर डोईवाला स्थित रेनेसांस द्रोण स्कूल में मनाया गया “फुल फन फेस्ट” फेस्टिवल

On the occasion of Republic Day and Basant Panchami, "Full Fun Fest" festival was celebrated at Renaissance Drona School, Doiwala

ज्योति यादव, डोईवाला:आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस वह बसंत पंचमी का कार्यक्रम डोईवाला स्थित रेनेसांस द्रोण स्कूल में बहुत ही उत्सव से मनाया गया।
स्कूल द्वारा बच्चों के लिए “फुल फन फेस्ट” मेले का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाते हुए खाने के कई स्टॉल लगाएं। साथ ही अभिभावकों के साथ बच्चों ने स्कूली मेले मे पहुंचक मेले व स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया।

कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण स्कूल प्रबंधक मनीष कुमार द्वारा मेले में अभिभावकों के लिए कूपन ड्रॉ वह बंपर ड्रॉ का रहा। जिसमें कूपन के माध्यम से कई तरह तरह के लुहावने गिफ्ट मौजूद रहे जैसे टेडी बेयर, बैग, मिक्सर ग्राइंडर, हॉट केस आदि अंत तक बंपर ड्रॉ का इंतजार कर रहे अभिभावकों मे से एक भाग्यशाली अभिभावक का बंपर ड्रॉ 5100 का कैश इनाम स्कूल प्रबंधक द्वारा दिया गया।
स्कूल में बच्चों ने खेल खेलने के साथ ही वहां खाने की स्टाल द्वारा पेस्ट्री, पिज़्ज़ा, चाऊमीन, मोमोस, पास्ता, भेलपुरी पॉपकॉर्न आदि का लुफ्त उठाया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। हिंदी व गढ़वाली गीतों पर बच्चों ने जमकर डांस भी किया। मेला सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक चला।

मेले में पहुंचे कई अभिभावकों द्वारा बताया गया कि 2 साल करोना के कारण स्कूलों में किसी भी तरह का कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया गया था 2 साल बाद इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है वह इस तरह के कार्यक्रम समय समय पर स्कूल द्वारा कराए जाने चाहिए।

स्कूल प्रबंधक मनीष कुमार ने सभी विद्यार्थियों व अभिभावकों को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए ऐसे ही कार्यक्रम आगे भी कराते रहने की बात कही जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता रहे।
“फुल फन फेस्ट” मेले को सफल बनाने में स्कूल प्रबंधक मनीष कुमार, प्रधानाचार्य संजय वशिष्ट, उप प्रधानाचार्य संजय जिंदल, अर्चना चंदोला, नीतू सिंह, अंजलि दास, रेनू, मोहित बिंजोला, सरिता, शालिनी, हीरा, दिव्या, रुचि, नेहा, शिखा, इशिता, सुरभि आदि कई शिक्षकों व स्कूल स्टाफ द्वारा कार्यक्रम की व्यवस्था देखी गई।

Exit mobile version