ज्योति यादव। आज दूधली नागल बढोवाला मे नवरात्रमहोत्सव सिध्दपीठ मन्दिर मे महिलाओ के साथ महोत्सव की शुरूवात कलशयात्र से प्रारम्भ की गयी। उतराखन्ड के साथ-साथ पूरे भारतवर्ष मे नवरात्र पूजन सभी घरों वह मंदिरों में बड़े उत्साह के साथ किया जा रहा है।
सिद्ध पीठ के महिलाओं द्वारा बालिकाओ के घटते अनुपात पर दुखः व्यक्त किया गया। इस मौके पर महिलाओं ने कहा कि नवरात्र पूजन पे हमे कन्या पूजन के लिए कन्याये नही मिलपाती जिससे पूजन के समय महिलाओं को इधर उधर से बालिकाओं की खोज करनी पड़ती है क्योंकि कन्याओ का अनुपात कम है यह गंभीर चिंता का विषय है इसीलिए इस मौके पर उपस्तिथ महिलाओ ने “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”पर चर्चा की। क्योंकि महिलाएं जागरूक होंगी तभी बेटियों को बचाया जा सकता है कन्याएं बचेगी तभी नवरात्रि पूजन का फल भी मिलेगा और घर की शान भी बढ़ेगी।
सभी महिलाओं ने नवरात्रों में माता से बेटी बचाने की कामना के साथ बेटी बचाने का संकल्प भी लिया।
इस मौके पर सिद्ध पीठ की मुख्य सेविका उमा बिजलवान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ती आनंदी जोशी,सुशीला राई, सुमनलाता, सुमन वर्मा,आकांशा, नीलू,देवकी ,आशा रानी, जस्विंदर् ,हरजिंदर् ,अनिता, परमजीत,पूर्व प्रधान नंदी बिष्ट आदि कई महिलाएं उपस्थित रही।