ज्योती यादव,डोईवाला। आंगनबाड़ी केंद्र राजीव नगर फर्स्ट सेकंड द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास किया गया एवं योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया
21 जून को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बड़े उत्साह तथा ऊर्जा के साथ मनाया गया। डोईवाला के आंगनवाड़ी केंद्रों में भी बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए योग, ध्यान व आसन के माध्यम से सही खानपान और उसके पाचन संबंधी जानकारियां दी गयी। आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों को चुटकी बजाना, ताली बजाना, खेलना, रस्सी कूदना, उछलना व हल्का व्यायाम सिखाया गया जिसमें बच्चे का शारीरिक विकास होगा तो वही उसकी मासपेशियों का विकास भी होगा।
कुपोषण के खिलाफ गर्भवती, धात्री महिलाओं को भी योगाभ्यास के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रश्मि, कार्यकर्ती सीमा देवी, सहायिका उषा देवी, राम मूर्ति ताई आदि तमाम महिलाएं तमाम व बच्चे मौजूद रहे।