ज्योति यादव,डोईवाला। आज अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के अवसर पर शाखा डोईवाला बैंक ऑफ बड़ौदा के सहयोग से राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोईवाला में राजभाषा निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर कुल 80 विद्यार्थियों द्वारा प्रतियोगिता में सहभागिता की गई ।
कार्यक्रम के दौरान अनिल सिंह रावत, शाखा प्रबंधक द्वारा बच्चों की कैरियर काउंसलिंग करते हुए बैंकों में उज्जवल भविष्य के संबंध में बताया गया और दिशा प्रदर्शन किया गया।
इसके साथ ही विद्यालय के शिक्षकगणों और छात्र-छात्राओं को बॉब वर्ल्ड, गृह ऋण, कार ऋण, शिक्षा ऋण के संबंध में भी बताया गया ।
निबंध प्रतियोगिता प्रथम स्थान पर दीपिका द्वितीय स्थान इकरा अंजुम और तृतीय नताशा ने प्राप्त किया, कुल 23 विद्यार्थियों को अनिल सिंह रावत शाखा प्रबंधक और विद्यालय के प्रधानाचार्य त्रिलोक सिंह रावत के द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगणों में राजीव कुमार शर्मा,श्रीमती संजू देवली, श्रीमती नीरज कैंतुरा,श्रीमती सुमित्रा गुसाईं, श्रीमती सीमा राणा श्रीमती नीलम नौटियाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान श्रीमती रेणु यादव राजभाषा, प्रबंधक, बैंक ऑफ बड़ौदा, देहरादून क्षेत्र द्वारा विद्यार्थियों को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के महत्व के संबंध में बताया गया । श्री मनोज कुमार, शाखा डोईवाला ने अपना विशेष सहयोग प्रदान किया ।