Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरेला पर्व के मौके पर नगर पालिका द्वारा सुसुवा नदी के किनारे खाली भूमि पर औषधीय एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण…

ज्योती यादव,डोईवाला। जिलाधिकारी महोदय, देहरादून और निदेशक महोदय शहरी विकास निदेशालय देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 16.07.2024 को नगर पालिका परिषद् डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत वार्ड सं0-15 के तेलीवाला मे सुसवा नदी के किनारे खाली भूमि पर औषधीय एवं फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

नगर पालिका उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका द्वारा चयनित स्थल मे वृक्षारोपण कार्य के साथ-साथ, स्थल को URवन अर्बन सिटी फॉरेस्ट (ऑक्सिजन वन) की थीम पर डवलप किया गया है।

कार्यक्रम मे डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौडिंयाल, उपजिलाधिकारी  ने भी वृक्षारोपण किया तथा लगाये गये वृक्षों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त व्यवस्था किये जाने हेतु पालिका को निर्देशित करते हुए सभी आम जनों से पौधो की सुरक्षा किये जाने की अपील की।

वृक्षारोपण कार्यक्रम मे  घनानंद उनियाल, रेंजर लच्छीवाला, ईश्वर चन्द अग्रवाल, मोहित उनियाल, सागर मनवाल, पूर्व प्रधान अब्दुल रज्जाक, निर्वतमान सभासद अब्दुल कादिर, रईस अहमद, स्वच्छता एम्बेसडर अमित बिष्ट, सचिन रावत, नीरज,उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक एवं आदि संगठन के पदाधिकारीगण, तहसील डोईवाला, पालिका के अधिकारियों एवं वन विभाग के कर्मचारीगणों द्वारा वृक्षारोपण किया।

Exit mobile version