Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरेला पर्व के मौके पर डोईवाला के नए तहसील परिसर में वृक्षारोपण,बार संघ, व्यापार संघ, तमाम सरकारी विभागों के प्रतिनिधियो ने लिया भाग,मैती आंदोलन के संस्थापक कल्याण सिंह रावत भी रहे मौजूद

ज्योति यादव, डोईवाला। जहा आज उत्तराखंड में लोक संस्कृति का महा पर्व हरेला को बढ़ चढ़ कर मनाया जा रहा है। डोईवाला भी नए तहसील परिसर में एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी के आव्हान पर बार संघ, व्यापार संघ के साथ तमाम विभागों ने मिलकर परिसर में विभिन्न प्रजाति के दर्जनों पौधों का रोपण करते हुए हरियाली का संदेश दिया।

इस अवसर पर मैती आंदोलन के संथापक कल्याण सिंह रावत ने अपने संबोधन में कहा की आज मैती आंदोलन एक परंपरा बन गया है, शादी के अवसर पर बेटी बिदाई से पहले जो पौधा रोपण करती है उससे बेटी की यादों को ये पौधा हमेशा बनाये रखता है।

परवादून बार संघ के सचिव मनोहर सैनी ने कहा की सभी साथी अधिवक्ताओं के नई तहसील परिसर में पौधा रोपण कर हरियाली का संदेश दिया।

इस अवसर पर डोईवाला के एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने हरेला पर्व के अवसर पर परिसर में हुए कार्यकर्म में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण के लिए हम सबकी पहल से ही संभव है जिसके लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मैती आंदोलन के प्रणेता पदम श्री कल्याण सिंह रावत ,उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी , ईश्वर चंद अग्रवाल , रविन्द्र बेलवाल, आरती लखेड़ा, हरविंदर सिंह (हंसी ), भारत गुप्ता, हृदय राम डोभाल, अमरदेव उनियाल , रोहित बडोला, एडवोकेट मनोहर सैनी , तहसील प्रशासन , परवादून बार एसोसिएशन एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Exit mobile version