
ज्योती यादव,डोईवाला। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों मे गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम से बनाया गया।प्रेमनगर बाजार में वाद्य यंत्रों के साथ श्रद्धालुओं की ओर से गणेश पूजनोत्सव को लेकर भव्य शोभायात्रा निकलेगी। शोभा यात्रा में श्रद्धालुओं ने गणपति महाराज के जयकारे लगाएं और नाच गानों के साथ गणपति बाबा मोरिया अगले बरस तू जल्दी और जय घोष के उद्घोष के साथ श्रद्धालुओं ने उल्लास का वातावरण बना दिया। शोभायात्रा खेड़ा मंदिर प्रेमनगर बाजार से कुड़कावाला रोड,चांदमारी रोड होते हुए पूजा स्थल पर समापन हुआ व गणपति महाराज की प्रतिमा की स्थापना की गई।
कार्यक्रम से जुड़े पूर्व सभासद अनिल चौहान ने बताया कि गणेश चतुर्थी भगवान गणेश की पूजा का प्रमुख त्यौहार है जिसे पूरे देश में धूमधाम से बनाया जाता है यह त्यौहार न केवल धार्मिक महत्व रखता है बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक पहलुओं से भी जुड़ा हुआ है गणेश उत्सव आमतौर पर 10 दिन तक चलता है जिसमें श्रद्धालु गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना करके उनके आगमन का स्वागत करते हैं और अंत में विसर्जन कर उनके घर वापस लौटने की प्रार्थना करते हैं।
शोभायात्रा में राजेश सिंगारी, चमेली देवी, अमित कुमार लोधी, कुसुम चौहान, सुधांशु गर्ग,प्रेम कुमार वर्मा, शांति देवी,कल्याण सिंह,मनोहर चौहान, शोभा देवी, मनीषा, शगुन चौहान, कविता गुप्ता,हुकम सिंह, सतीश कुमार, प्रीति, शकुंतला अग्रवाल,अनीता गुप्ता, अक्षत कुमार आदि श्रद्धालु मौजूद रहे।