ज्योति यादव डोईवाला: महाशिवरात्रि के पर्व पर जहाँ पिछले वर्ष कोरोना कॉल के चलते मेले की तैयारी फीकी थी तो वही इस वर्ष लछीवाला के वर्षो पुराने लछेश्वर महादेव मंदिर मे इस वर्ष महाशिवरात्रि के पावन पर्व की तैयारी जोरो शोरो से चल रहीं है 18 फरवरी को महाशिवरात्रि का महा पर्व है इस दिन भारी संख्या मे श्रद्धालू जलाभीशेख के लिए लछेश्वर महादेव मंदिर मे आते है जिसको लेकर मेला समिति ने तैयारिया पूरी कर ली है तो वही इस वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर लगने वाले मेले मे झूले आकर्षण का केंद्र रहेंगे इस वर्ष काफ़ी संख्या मे बड़े बड़े झूलो के साथ ही मौत का कुआ मेले मे आने वाले श्रद्धांलुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा । मंदिर कमेटी की ओर से कई दशकों से आयोजित होने वाले मेले का क्षेत्र के लोग साल भर तक इंतजार करते हैं। ऐसे में सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता रखने के लिए कमेटी सचिव प्रदीप कुमार, अध्यक्ष मधु पैरोल, मोहन प्रसाद शर्मा, अशोक कुमार, विनय कुमार सावन, चंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश अधिकारी, शंभूदत्त थापा, ओमबहादुर राणा आदि जिम्मेदारी निभा रहे हैं।