देहरादून- कांग्रेस की जानी-मानी नेता इंदिरा हृदयेश के निधन से आज पूरे देश में शोक की लहर है । बड़े-बड़े राजनेता सहित प्रधानमंत्री मोदी ने भी इंदिरा हृदयेश के निधन पर शोक व्यक्त किया है । बता दें कि इंदिरा हृदयेश के निधन पर उत्तराखंड सरकार ने अब 1 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है । कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार नेता प्रतिपक्ष के निधन की खबर सुनकर सभी शोकाकुल हैं। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए राज्य सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
गौरतलब है कि दिवंगत इंदिरा हृदयेश का पार्थिव शरीर आज शाम करीब 8 बजे तक दिल्ली से हल्द्वानी स्थित आवास पर पहुंच जाएगा। उनका अंतिम संस्कार कल यानी सोमवार को हल्द्वानी में किया जाएगा। इंदिरा हृदयेश दिल्ली में कांग्रेस संगठन की बैठक में शामिल होने गई थी जहां अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जिसके बाद उनकी मृत्यु की खबर सामने आई । इंदिरा हृदयेश कांग्रेस पार्टी की जानी-मानी नेता थी उनके निधन से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है।