उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

केंद्रीय संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर डोईवाला के संयुक्त किसान मोर्चे ने निकाली ट्रैक्टर रैली, किया केंद्र सरकार की नीतियों पर जोरदार प्रदर्शन

ज्योति यादव,डोईवाला। आज डोईवाला मे 26 जनवरी के मौके पर केंद्रीय संयुक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर संयुक्त किसान मोर्चे ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों और अन्य मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी महोदया के माध्यम से महामहीम राष्ट्रपति महोदया भारत गणराज्य, नई दिल्ली को भेजा ज्ञापन।

आज संयुक्त किसान मोर्चा डोईवाला के नेतृत्व में डोईवाला ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा से किसानो ने ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया जो मेन बाजार से होते हुए गन्ना मिल तक केन्द्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारीबारी करते हुए वापस तहसील मुख्यालय डोईवाला पर पहुंची । और उप जिलाधिकारी की गैरमौजूदगी में नायब तहसीलदार के माध्यम से एम एस पी की गारंटी बिल, किसानों की कर्ज माफी, आंदोलन में घायल व शहीद किसानों को मुआवजा देने, विद्युत संसोधन बिल 2022 को वापस लेने सहित किसानों की कई महत्वपूर्ण मांगो का ज्ञापन महामहीम राष्ट्रपति महोदया को प्रेषित किया ।

 

इससे पूर्व किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह व मोर्चे के अध्यक्ष ताजेन्द्र सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर एक वर्ष से अधिक चले आंदोलन के समय 750 से अधिक किसानों ने अपनी शहादत दी । जिसके परिणामस्वरूप केन्द्र सरकार को तीन काले कानून वापस लेने पड़े । लेकिन न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP ) पर कानूनी गारंटी का बिल पर सरकार खरी नहीं उतरी । सरकार की इन्ही नीतियों के खिअफ़ आज पूरे देश मे किसान ट्रैक्टर रैली कर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट कर रहे हैं।

किसानों को किसान सभा मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह व किसान नेता उमेद बोरा ने भी सम्बोधित करते हुए सरकार पर किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में गन्ना किसान बहुत परेशान हैं और बार बार गन्ने के भुगतान के लिये आंदोलन करना पड़ता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने राज्य सरकार से शीघ्र गन्ने का रेट 500 /₹ प्रति कुंतल की दर से दिए जाने हेतु घोषणा की मांग की ।
किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खालसा और सपा नेता फुरकान अहमद कुरेशी ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लखीमपुर खीरी में हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय मिश्र टेनी को केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्री मण्डल से बर्खास्त करे एवं बेगुनाह किसानों को जेल से रिहा कर उनके खिलाफ लगाये गए झूठे मुकदमो को वापस ले ।
रैली को किसान सभा मण्डल सचिव याक़ूब अली, मण्डल उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम, किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष गुरदीप सिंह, कोंग्रेस नेता गौरव चौधरी, मनोज नौटियाल, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, किसान कोंग्रेस के जिलाध्यक्ष इंदरजीत सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया ।
रैली में मुख्य रूप से अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह, हरबंश सिंह ,जगजीत सिंह, पूरण सिंह, समशाद अली, गुरचरण सिंह भारत भूषण, इलियास अली, साधुराम, गुरपाल सिंह, जरनैल सिंह,करमजीत , कमल अरोड़ा, गुरप्रीत सिंह, शाहबुद्दीन, किशन सिंह, दलजीत सिंह, शाहबाज खान, वसीम अली, दया सिंह, मदनजीत सिंह ,सरजीत सिंह आदि सैकड़ों किसान उपस्थित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0