देहरादून: मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर शहीद स्मारक में राज्य आंदोलनकारियों ने धरना देते हुए काला दिवस मनाया। इस दौरान विभिन्न संगठनों से जुड़े राज्य आंदोलनकारियो ने बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी। कहा कि राज्य की मूल अवधारणा न तो अब तक पूरी हुई और न ही मुजफ्फरनगर के दोषियों को सजा मिली। शनिवार को विभिन्न संगठनों से जुड़े राज्य आंदोलनकारी शहीद स्मारक पहुंचे। यहां लोकगीतों के माध्यम से शहीदों को नमन किया। चिहि्नत राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय मुख्य संरक्षक धीरेंद्र प्रताप ने बयान जारी कर कहा कि राज्य की मूल अवधारणा अब तक पूरी नही हुई। उत्तराखंड राज्य निर्माण चिह्नित आंदोलनकारी समिति की प्रदेश महासचिव बीरा भंडारी ने कहा कि बीते शुक्रवार को राज्य आन्दोलनकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला, जिसमें उन्होंने राज्य स्थापना दिवस से पूर्व मांगों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर तले आंदोलनकारियों ने शहीद स्मारक से घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा तक न्याय दो जवाब दो नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी ने कहा कि राज्य निर्माण के लिए बच्चे से लेकर महिलाएं और युवाओं ने महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसमें कुछ शहीद हुए तो कई घायल। उस दौर को कभी नहीं भुलाया जा सकता। अब सरकार को उनकी मांगों पर शीघ्र विचार कर कार्रवाई करनी चाहिए।