Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड के 21 वें स्थापना दिवस पर पीएम मोदी करेंगे प्रदेश की जनता को संबोधित, अवसर होगा बेहद खास

Dehradun - This year on November 9, 2021, the 21st foundation day of Uttarakhand is going to be. It is worth noting that on the occasion of the 21st foundation day of Uttarakhand state, for the first time, Prime Minister Modi will address the people of Uttarakhand. Yes, after 5 months from today, Prime Minister Modi will reach Uttarakhand and attend the Uttarakhand Foundation Day and will also address the public. Government spokesperson Subodh Uniyal himself has given this information, he said that Prime Minister Narendra Modi will address the people of Uttarakhand on the occasion of State Foundation Day on November 9. On the other hand, if the Prime Minister attends Uttarakhand Foundation Day, it is expected that on November 9, Uttarakhand can get big gifts. Therefore, the 21st foundation day of Uttarakhand can prove to be a big day for the state.

देहरादून – इस साल 9 नवंबर 2021 को उत्तराखंड का 21 वां स्थापना दिवस होने वाला है ।  गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखंड राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के मौके पर पहली बार प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे ।  जी हां आज से 5 महीने बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड पहुंचकर उत्तराखंड स्थापना दिवस में सम्मिलित होने के साथ ही जनता को संबोधित भी करेंगे।  आपको बता दें इस बात की जानकारी खुद शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी है उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे।

वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सम्मिलित होने पर ये आशा कि जा रही है कि 9 नवंबर को उत्तराखंड को बड़ी सौगातें मिल सकती है । लिहाज़ा उत्तराखंड का 21 वां स्थापना दिवस प्रदेश के लिए बड़ा दिन साबित हो सकता है ।

Exit mobile version