देहरादून – इस साल 9 नवंबर 2021 को उत्तराखंड का 21 वां स्थापना दिवस होने वाला है । गौर करने वाली बात यह है कि उत्तराखंड राज्य के 21 वें स्थापना दिवस के मौके पर पहली बार प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे । जी हां आज से 5 महीने बाद प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड पहुंचकर उत्तराखंड स्थापना दिवस में सम्मिलित होने के साथ ही जनता को संबोधित भी करेंगे। आपको बता दें इस बात की जानकारी खुद शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने दी है उन्होंने बताया कि 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की जनता को संबोधित करेंगे।
वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री के उत्तराखंड स्थापना दिवस पर सम्मिलित होने पर ये आशा कि जा रही है कि 9 नवंबर को उत्तराखंड को बड़ी सौगातें मिल सकती है । लिहाज़ा उत्तराखंड का 21 वां स्थापना दिवस प्रदेश के लिए बड़ा दिन साबित हो सकता है ।