Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

बाढ़ प्रबंधन को जिम्मेदारी से लें अधिकारी– विधायक बृजभूषण गैरोला

oplus_2

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला ब्लॉक सभागार में बाढ़ आपदा प्रबंधन को लेकर मंगलवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई जिसमें जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों को बाढ़ आपदा की समस्याओं और उनके निदान की मांग की।

बैठक को संबोधित करते हुए विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि मानसून में आपदा से लोगों को त्वरित सहायता मिले इसके लिए विभाग इंतजाम बनाकर काम करें कहा कि आपदा प्रबंधन के कामों को सभी अधिकारी जिम्मेदारी के साथ में ले।

उप जिला अधिकारी अपर्णा ढोड़ियाल ने बताया कि बाढ़ आपदा को लेकर तहसील में कंट्रोल रूम और विभिन्न नदी क्षेत्र में बाढ़ चौकिया को भी स्थापित किया जा रहा है।

पुलिस क्षेत्राधिकार अभिनव चौधरी ने कहा कि बाढ़ आपदा को लेकर पुलिस हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं।

बैठक में ब्लाक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल,कनिष्ठ प्रमुख विनोद राणा, विक्रम सिंह नेगी, नरेंद्र नेगी, राजकुमार राज, अनिल पाल,विनोद असवाल, उत्तम सिंह नेगी, समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Exit mobile version