Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने किया सीपेट संस्था का दौरा

ज्योति यादव,डोईवाला। वर्तमान में डोईवाला स्थित सिपेट संस्थान में उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के स्टेट प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन यूनिट डोमेन एक्सपर्ट योजना के अंतर्गत मशीन ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर सीएनसी लेथ एवं मशीन ऑपरेटर एंड प्रोग्रामर सीएनसी मिलिंग के 55 बच्चों के लिए आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

जिसमें उत्तराखंड राज्य के विभिन्न दूरगामी क्षेत्रों जैसे चमोली ,उत्तरकाशी ,पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, उधम सिंह नगर ,टिहरी इत्यादि क्षेत्रों के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान निशुल्क छात्रावास एवं कैंटीन सुविधा छात्र छात्राओं को प्रदान की जा रही है साथ ही इस प्रशिक्षण के दौरान यूनिफॉर्म, बैग ,सेफ्टी शूज, स्टेशनरी आइटम जैसी चीजें भी छात्र छात्राओं को सिपेट संस्थान निशुल्क प्रदान करवा रहा है
यह कार्यक्रम पूरा होने के उपरांत सभी छात्र छात्राओं को टूल रूम उद्योगों में 12 से ₹15000 तक का रोजगार प्रदान किया जाएगा जिससे छात्र छात्राएं अपने परिवार को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में सहयोग दे पाएंगे।
इसके साथ ही उत्तराखंड वर्कफोर्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट की टीम ने सिपट संस्थान के सभी क्रियाकलापों को जाना साथ ही तकनीकी विभागों का भ्रमण किया।
यूकेडब्ल्यू डीपी टीम से आए डेनिस निकोलस सीनियर एजुकेशन स्पेशलिस्ट साउथ एशिया रीजन के हेड ने उत्तराखंड की पलायन स्थिति को देखते हुए बताया कि इस तरीके के प्रशिक्षण कार्यक्रम की आज के दौर में युवाओं को बहुत आवश्यकता है जैसे-जैसे तकनीकी क्षेत्रों का विकास होता जा रहा है उसी प्रकार इन क्षेत्रों में कौशल युवाओं की मांग बढ़ती जा रही है।
यूकेएसडीएम की टीम के साथ आए अधिकारी श्री नेगी ने प्रशिक्षण में पढ़ रहे छात्र छात्राओं से वार्तालाप की एवं संस्थान में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की छात्र-छात्राओं ने यहां बताया यह प्रशिक्षण के लिए कितना लाभदायक है और इस प्रशिक्षण से मिलने वाले रोजगार उनके लिए कितना आवश्यक है क्योंकि इस प्रकार के तकनीकी प्रशिक्षण और कहीं संचालित नहीं हो रहे हैं इसलिए आईटीआई करने के उपरांत छात्र छात्राओं को रोजगार प्राप्त करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
यदि इस प्रकार के प्रशिक्षण उत्तराखंड सरकार के द्वारा निरंतर संचालित किए जाते हैं तो युवाओं को रोजगार के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनने में सहयोग प्रदान करेंगे सीएनसी लेथ एवं मिलिंग में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्र छात्राएं ऑटोकैड 2-D, वायर कट इलेक्ट्रिकल डिसचार्ज मशीन, कोऑर्डिनेटर मेजरिंग मशीन इत्यादि तकनीकों पर थ्योरी और प्रायोगिक शिक्षा प्राप्त कर रहे हो इसके अलावा उनके पर्सनालिटी डेवलपमेंट को ध्यान में रखते हुए सिपेट संस्थान द्वारा प्रोफेशनल इंग्लिश, कंप्यूटर क्लासेस, खेलकूद -योगा, पर्सनालिटी डेवलपमेंट जैसी ट्रेनिंग भी युवाओं को प्रदान की जा रही है।

वर्ल्ड बैंक की टीम से आए अधिकारियों ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की गतिविधियों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की साथ ही सिपेट संस्थान का धन्यवाद किया एवं अपेक्षा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण संस्थान भविष्य में भी उच्च गुणवत्ता के साथ संचालित करता रहेगा एवं युवाओं को रोजगार प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगा।
इस मौके पर वर्ल्ड बैंक की टीम के साथ यूकेएसडीएम देहरादून की नोडल अधिकारी चंद्रकांता, प्रोजेक्ट मैनेजर राजेंद्र वाडिया, अमरीश जी, सिपेट के सहायक तकनीकी अधिकारी पंकज फुलारा प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र पांडे ट्रेनिंग विभाग से श्री समीर पुरी श्री बलबीर शर्मा पार्थ दास इत्यादि उपस्थित रहे।

Exit mobile version