रिर्पोट – ज्योति यादव
Officers’ Meeting Regarding Elevated Road : भानियावाला में सड़क चौड़ीकरण से प्रभावित होने वाले व्यापारियों ने समाजसेवी राजेंद्र गोयल और पूर्व प्रधान नरेंद्र नेगी के नेतृत्व में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के साथ एनएचआई के अधिकारियों से मुलाकात की।
Officers’ Meeting Regarding Elevated Road : सड़क का चौड़ीकरण हो इसकी मांग की
मंगलवार को लच्छीवाला स्थित गेस्ट हाउस में विधायक गैरोला समेत सभी कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने एनएचआई के अधिकारियों से मुलाकात की और उप महाप्रबंधक अंशु शर्मा को ज्ञापन सौंपा। जिसमे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखकर ही सड़क का चौड़ीकरण हो इसकी मांग की।
Officers’ Meeting Regarding Elevated Road : सालों पुरानी दुकान व मकान भानियावाला मे स्थित
समाजसेवी राजन गोयल ने कहा कि लोगों की सालों पुरानी दुकान व मकान भानियावाला मे स्थित है, 500 से 600 परिवारों का जीवन यापन भानीवाला बाजार से ही चलता है, ऐसे में एलिवेटेड रोड बनने से हजारों परिवारों का मकान, दुकान,रोजगार सभी को भारी नुकसान होगा, ऐसे में कोई ऐसा रास्ता निकाला जाए कि व्यापारियों व परिवारों को नुकसान ना पहुंचे। उन्होंने भानीयवाला के प्राचीन शिवमंदिर की भी बात की, कि अगर ऋषिकेश हाईवे पर एलिवेटेड रोड बनता है तो यह प्राचीन शिव मंदिर भी नष्ट हो जाएगा और यह वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Officers’ Meeting Regarding Elevated Road : एनएचआई अधिकारियों से पुनः सर्वेक्षण की मांग की
भानियावाला फ्लाईओवर से लेकर ऋषिकेश तक होगा फोर लेन का होगा निर्माण, जिसमे 35 मीटर जमीन का होगा अधिकरण।
विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहां की सड़क चौड़ीकरण कार्य में किस प्रकार से भानियावाला, जौलीग्रांट व रानीपोखरी के बाज़ार को बचाया जा सकता है और व्यापारियों का कम से कम नुकसान हो। साथ ही कोई अतिरिक्त विकल्प मिल जाए इसके लिए एनएचआई अधिकारियों से पुनः सर्वेक्षण की मांग की।
Officers’ Meeting Regarding Elevated Road : देश अनुसार ही होगा सड़क चौड़ीकरण का कार्य
एनएचएआई के अधिकारी ने कहा कि इस वर्ष के अंत से पहले सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा और भारत सरकार के आदेश अनुसार ही होगा सड़क चौड़ीकरण का कार्य।
इस दौरान उप महाप्रबंधक अंशु शर्मा, अभियंता अश्विनी, जंगलात इंचार्ज घनानंन उनियाल समेत, विक्रम नेगी, समाजसेवी राजन गोयल आदि अधिकारी शामिल रहे ।