देहरादून – देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही हैं जंहा शासन ने प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों और कर्मचारियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के आदेश जारी कर दिए हैं । आदेश अनुसार अब कोविड-19 का बहाना कर कोई भी अधिकारी और कर्मचारी घर पर नहीं बैठ सकेगा ।आपको बता दें, कि राज्य में कोरोना का प्रभाव कम होने के चलते आदेश जारी किया गए हैं । इसके साथ ही कोविड महामारी से बचाव के लिए समुचित व्यवस्था करने और सावधानी बरतने के भी निर्देश दिए गए हैं ।
Related Articles
Saved Life By Giving Kidney : सावित्री बनी बिन्दू और रीना, किडनी देकर बचायी पति की जान
January 8, 2022
Death Of An Elderly Woman From Gujarat : हरिद्वार आई गुजरात से कथा सुनने 80 वर्षीय वृद्धा की मौत
April 6, 2022