Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

ओबामा का ट्रंप पर वार , कहा – पागल, भ्रष्ट और नस्लवादी

he world continues to regard Barack Obama as calm and amiable. But now a book has claimed that in the presidential election last year, Obama also took an aggressive attitude like Trump, who during his campaign for President Joe Biden called Trump behind the scenes as corrupt, racist and insane. . Also used indecent and abusive language for them. This was revealed in the book 'Battle for the Soul: Inside Democrats' Campaign to Defeat Trump', to be launched next week. Book writer Edward Isaac Dover wrote that Obama is more keen on Trump becoming President in 2016 than Ted Cruz Were. He believed that Trump was not as clever as an educated cruise from Princeton and Harvard. Obama said, I did not think we would get such a bad and racist president.

दुनिया बराक ओबामा को शांत और मिलनसार मानती रही है। लेकिन अब एक किताब में दावा किया गया है कि पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव में ओबामा ने भी ट्रंप जैसा ही आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया था।उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए प्रचार के दौरान पर्दे के पीछे ट्रंप को भ्रष्ट, नस्लवादी और पागल करार दिया था। साथ ही उनके लिए अभद्र और गाली-गलौच भरी भाषा का भी इस्तेमाल किया। यह खुलासा अगले हफ्ते लॉन्च होने वाली ‘ बैटल फॉर द सोल : इनसाइड डेमोक्रेट्स कैंपेन टू  डिफीट ट्रंप ‘ किताब में हुआ है।किताब के लेखक एडवर्ड आइजैक डोवेर ने लिखा है कि ओबामा 2016 में टेड क्रूज के बजाय ट्रंप के राष्ट्रपति बनने को लेकर ज्यादा उत्सुक थे। उनका मानना था कि ट्रंप प्रिंसटन व हार्वर्ड से पढ़े-लिखे क्रूज जितने चतुर नहीं हैं। ओबामा ने कहा, मैं नहीं सोचता था कि हमें इतना खराब और नस्लवादी राष्ट्रपति मिलेगा।

 

 

 

Exit mobile version