उत्तराखंड में 28 मई को नर्सिंग के 2621 पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी गई है । आपको बता दें, कि अब यह परीक्षा जून की महीने होगी । गौर करने वाली बात यह है कि परीक्षा का आयोजन केवल दो शहरों (देहरादून और हल्द्वानी) के बजाय सभी जिलों में कराने के लिए परिषद ने उम्मीदवारों से परीक्षा के शहरों का विकल्प मांगा है।
उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद की ओर से हाल ही में 28 मई को स्टाफ नर्स भर्ती की परीक्षा की तिथि घोषित की गई थी, यह परीक्षा देहरादून और हल्द्वानी में 27 केंद्रों पर आयोजित की जानी थी । जानकारी के अनुसार प्रेदश में कुल 2621 पदों के लिए 9001 उम्मीदवारों ने आवेदन किया हुआ है। आवेदन करने वाले इन 9001 उम्मीदवारों में बाहरी राज्यो के उम्मीदवार भी शामिल है । वहीं कोरोना की स्थिति को देखते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने परिवहन निगम को पत्र भेजकर बसों के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी थी । लेकिन प्रवेश पत्र जारी होने से ठीक पहले परीक्षा स्थगित कर दी गई ।