देहरादून। राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी के कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का पुतला दहन किया गया क्योंकि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अरविंद केजरीवाल हिंदू देवी देवताओं व देश के किसानों को अपमानित कर रहा है जिसका राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी घोर निंदा करती है।
राष्ट्रीय उत्तराखंड पार्टी केजरीवाल की बदजुबानी जिसमें उन्होंने कहा कि दिल्ली के कूड़े पहाड़ के उत्तराखंड के पहाड़ों के समान लगते हैं यहां की नंदा देवी व पहाड़ों व अन्य पहाड़ों का दिल्ली के कूड़ा करकट के पहाड़ों से मिलान किया उत्तराखंड के पहाड़ राष्ट्र की रक्षा एवं प्रहरी बंद कर कार्य करते हैं सभी देवता देवी देवता के नाम पर हैं तथा वहां पर कोई गंदगी भी नहीं होती वह पर्यावरण को स्वच्छ करने का काम भी करते हैं वहां की नदियों और झरनों का जाल बहुत सच होता है एवं सुंदर होता है हिंदू देवी देवताओं का कूड़े के पहाड़ों से तुलना करना पार्टी इसकी घोर निंदा करती है दिल्ली के दंगों में मारे गए उत्तराखंडी बारिश में डूब कर सैनिक की मौत पर भी केजरीवाल ने कोई मदद नहीं की इसी क्रम में पूरे देश के किसानों को दिल्ली के पर्यावरण प्रदूषण के लिए जिम्मेदार बताया गया जबकि किसान काफी पुराने समय से उसको अलग से आग लगा रहे हैं जिससे खेत जल्दी तैयार हो सके और जले हुए घास की राख खेतों में खाद का काम करती है जो किसान अन्नदाता है वह बड़ी मुश्किल से खेती करता है उसका मौसम की मार झेलनी पड़ती है जिससे उसका बहुत नुकसान होता है इस महंगाई के समय अगर ज्यादा आएगी तो किसान खेती नहीं करेगा पार्टी से आम आदमी पार्टी की घोर निंदा करती है जो किसान विरोधी के साथ हिंदू देवी देवताओं की विरोधी उत्तराखंड विरोधी है और उत्तराखंड विरोध का काम करती है ऐसी पार्टी को जनता सबक सिखाएं तथा सारा दोष पर्यावरण प्रदूषण के लिए किसानों को न दिया जाए जबकि पर्यावरण प्रदूषण का दूसरे ही कारण है किसानों व उत्तराखंड हिंदू देवी देवताओं को केजरीवाल बदनाम ना करें किसानों पर मुकदमे दर्ज न किए जाएं। कार्यक्रम में नवनीत गुसाईं, वालेस बवानिया, जगमोहन रावत, भूपेश कैंथोला, प्रदीप ज्ञान भट्ट, महिंद्र गुसाईं, प्रतिभा रामपाल, सुरजीत सिंह, राजेंद्र बिष्ट, यशपाल रावत, राजेंद्र थापा, अब्दुल खान, विनोद अस्वाल, अमर सिंह, मनोज भट्ट, प्रभात डंडरियाल आदि उपस्थित थे।