देहरादून – कोरोना महामारी के बाद प्रदेश भर में ब्लैक फंगस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है । ब्लैक फंगस के प्रदेश में बढ़ रहे आंकड़े अब प्रशासन की परेशानी बढ़ाने लगे है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 155 लोग ब्लैक फंगस के शिकार हो चुके हैं। जबकि ब्लैक फंगस जैसे घातक संक्रमण से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है । वहीं दूसरी ओर 13 लोग इस संक्रमण को हराकर अपने घर लौट चुके हैं।आपको बता दें कि ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का इलाज ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण की तरह ब्लैक फंगस के भी अधिकतर मरीज राजधानी देहरादून में सामने आ रहे है । जी हां राजधानी में अब तक ब्लैक फंगस के 148 मामले सामने आ चुके है, उधमसिंह नगर में 01 , व नैनीताल में भी 1 मरीज सामने आ चुका है ।