Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रदेश में 155 हुई ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों की संख्या, 14 लोगो की मौत

After the Dehradun-Corona epidemic, the risk of black fungus is increasing rapidly across the state. The increasing numbers of black fungus in the state are now increasing the problem of administration. According to the latest information received by the Health Department, 155 people have fallen victim to black fungus in the state so far. While 14 people have died so far from fatal infections like black fungus. On the other hand, 13 people have returned home after defeating this infection. Let us tell you that patients infected with black fungus are being treated at AIIMS Hospital in Rishikesh. It is worth noting that, like corona infection, most of the patients of black fungus are also coming to the capital in Dehradun. Yes, 148 cases of black fungus have been reported in the capital so far, 01 in Udham Singh Nagar, and 1 patient has also come up in Nainital.

देहरादून – कोरोना महामारी  के बाद प्रदेश भर में ब्लैक फंगस का खतरा तेजी से बढ़ रहा है । ब्लैक फंगस के प्रदेश में बढ़ रहे आंकड़े अब प्रशासन की परेशानी बढ़ाने लगे है । स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली ताजा जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक 155 लोग ब्लैक फंगस के शिकार हो चुके हैं। जबकि ब्लैक फंगस जैसे घातक संक्रमण से अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है । वहीं दूसरी ओर 13 लोग इस संक्रमण को हराकर अपने घर लौट चुके हैं।आपको बता दें कि ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का इलाज ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में किया जा रहा है। गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना संक्रमण की तरह ब्लैक फंगस के भी अधिकतर मरीज राजधानी देहरादून में सामने आ रहे है । जी हां राजधानी में अब तक ब्लैक फंगस के 148 मामले सामने आ चुके है, उधमसिंह नगर में 01 , व नैनीताल में भी 1 मरीज सामने आ चुका है ।

Exit mobile version