Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

हरिद्वार में बढ़ रही कोविड शवों की संख्या, दाह संस्कार के लिए नहीं मिल रही जगह

Corona is wreaking havoc in every district of Uttarakhand state. If we talk about Haridwar then the situation here is even more pathetic. Let us tell you that the number of corona patients and their deaths in Haridwar is increasing so much that the number of bodies being brought for cremation at the Kankhal crematorium in Haridwar has started increasing. The situation is that there is less space for cremation of dead bodies, due to which people have to wait for hours outside the crematorium. Realizing the seriousness of the situation, the crematorium ghat committee has set a time for cremation of the dead bodies and evacuation of the ghat. There were 5708 new cases of corona in the state on the previous day. Of which 1074 cases were from Haridwar itself. The capital at the first place was Dehradun, where the total number of patients on the previous day was 2218.

हरिद्वार : उत्तराखंड राज्य के हर जिलें में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है । बात अगर हरिद्वार कि करें तो यहां स्थिति और भी दहनीय है । आपको बता दें, कि हरिद्वार में कोरोना के मरीजों और उनकी मौत का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है हरिद्वार स्थित कनखल श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए लाए जाने वाले शवों की संख्या बढ़ने लगी है। आलम यह है कि यहां शवों के अंतिम संस्कार के लिए  जगह कम पड़ रही है , जिसके चलते लोगो को श्मशान घाट के बाहर घंटो इंतजार करना पड़ रहा है । वहीं स्थिति की गंभीरता को समझते हुए श्मशान घाट समिति ने शवों के अंतिम संस्कार और घाट को खाली करने के लिए समय निर्धारित कर दिया है । प्रदेश में बीते मंगलबार को कोरोना के 5708 नए मामले सामने आए थे । जिसमें से 1074 मामले हरिद्वार से ही थे । वहीं प्रथम स्थान पर राजधानी देहरादून थी , जहां बीते दिन मरीजों की कुल संख्या 2218 थी ।

 

Exit mobile version