हरिद्वार : उत्तराखंड राज्य के हर जिलें में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है । बात अगर हरिद्वार कि करें तो यहां स्थिति और भी दहनीय है । आपको बता दें, कि हरिद्वार में कोरोना के मरीजों और उनकी मौत का आंकड़ा इस कदर बढ़ रहा है हरिद्वार स्थित कनखल श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए लाए जाने वाले शवों की संख्या बढ़ने लगी है। आलम यह है कि यहां शवों के अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ रही है , जिसके चलते लोगो को श्मशान घाट के बाहर घंटो इंतजार करना पड़ रहा है । वहीं स्थिति की गंभीरता को समझते हुए श्मशान घाट समिति ने शवों के अंतिम संस्कार और घाट को खाली करने के लिए समय निर्धारित कर दिया है । प्रदेश में बीते मंगलबार को कोरोना के 5708 नए मामले सामने आए थे । जिसमें से 1074 मामले हरिद्वार से ही थे । वहीं प्रथम स्थान पर राजधानी देहरादून थी , जहां बीते दिन मरीजों की कुल संख्या 2218 थी ।