Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 102, क्यों लगातार बढ़ रहे शहर में कंटेनमेंट जोन, जानने के लिए पढ़े पूरी खबर

ehradun - Corona is wreaking havoc in the capital Dehradun so that the number of containment zones in the city is also increasing continuously. Let us tell you that the number of containment zones in Dehradun has crossed 100. According to the order of District Magistrate Dr. Ashish Shrivastava, 11 new Containment Zones were created in Dehradun district on Sunday. On the other hand, nine containment zones were also abolished. There are now 102 containment zones remaining in the district. According to the information given by the District Magistrate, more attention is also being paid to create a Containment Zone, so that where there is more infection, it should be restricted to that place. Community surveillance is also being intensified in such areas. Till a few days ago, the number of terminations was less than when the Containment Zone was created. Now the old containment zones are also being rapidly depleted. It is important to note that wherever more cases of corona are coming up, immediate containment zones are being created so that the corona can be prevented.

देहरादून – राजधानी देहरादून में कोरोना का कहर इस कदर बरपा रहा है कि शहर में कंटेनमेंट जोन की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है । आपको बता दें, कि देहरादून में कंटेनमेंट जोन की संख्या 100 के पार पहुच गई है । जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव के आदेश के मुताबिक, रविवार को देहरादून जिले में 11 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए। वहीं, दूसरी तरफ नौ कंटेनमेंट जोन भी समाप्त किए गए। अब जिले में 102 कंटेनमेंट जोन शेष हैं।जिलाधिकारी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंटेनमेंट जोन बनाने पर भी अधिक ध्यान इसलिए  दिया जा रहा है, ताकि जहां संक्रमण अधिक है, उसे वहीं तक सीमित कर दिया जाए। ऐसे क्षेत्रों में कम्युनिटी सर्विलांस भी तेज किया जा रहा है। कुछ दिन पहले तक कंटेनमेंट जोन बनने के मुकाबले समाप्ति की संख्या कम थी। अब पुराने कंटेनमेंट जोन भी तेजी से समाप्त हो रहे हैं। गौरतलब है कि जहां भी कोरोना के अधिक मामले सामने आ रहे है वहां अब तत्काल कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं ताकि कोरोना की रोकथाम की जा सके ।

 

Exit mobile version