ऋषिकेश – कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ अब प्रदेश में ब्लैक फंगस का खतरा भी कहर बरपा रहा है । आपको बता दें, कि प्रदेश में ब्लैक फंगस की मरीजों की संख्या 64 पहुच गई है । जबकि ब्लैक फंगस संक्रमण से 6 मरीजों की मौत हो चुकी है । गौरतलब है कि ब्लैक फंगस संक्रमित मरीजों का इलाज ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में किया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा जानकारी के अनुसार एम्स ऋषिकेश में अब तक 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जबकि एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है । वही एम्स अस्पताल में अब ब्लैक फंगस के मरीजों की संख्या 58 बताई जा रही है ।
वहीं आज उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है । जी हा प्रदेश में ब्लैक फंगस के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने का फैसला लिया है ।