Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

एनएसयूआई पर गिरी गाज , एनएसयूआई प्रदेश अध्य्क्ष सहित कई कार्यकर्ताओं पर  मुकदमा दर्ज

Dehradun - The news is from Dehradun where NSUI seems to be facing a crisis. Let us tell you that in the case of hoax registered against councilor Ayush Gupta, under the leadership of state president Mohan Bhandari, the case registered against the registered councilor Ayush Gupta in the police station Kotwali Nagar, crime number 236 / 21 section 307 in protest against the IPC, about 20-25 NSUI The effigy of the government was burnt at the Ashley Hall Chowk by taking out a rally from the Congress building by the activists. It is worth noting that in view of Corona, all types of protest processions, dharnas have been banned in full swing by the state and central government. At the same time, in the rally taken out by the NSUI workers, without following the rules of social distancing, they protested in a public place without a mask. On which, in the police station Kotwali Nagar, the case has been registered against Cr.No./21 Section/188/269/270 Bhadvi and 51 Disaster Management Act Vs. Mohan Bhandari State President NSUI, Abhishek Dobriyal, Vasu Sharma Priyanshu Gaur, Sagar Pundir, Ayush 15-20 unknown persons. was done

देहरादून – खबर देहरादून से है जहां एनएसयूआई पर संकट आता नजर आ रहा है । आपको बता दें, कि पार्षद आयुष गुप्ता के खिलाफ दर्ज चक्कूबाज़ी के मुकदमें में   प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर में पंजीकृत पार्षद  आयुष  गुप्ता के खिलाफ पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 236 /21 धारा 307 आईपीसी  के विरोध में लगभग 20-25 एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन से रैली निकालकर एश्ले हॉल चौक पर सरकार का  पुतला दहन किया गया था ।

गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना के मद्देनजर राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के विरोध प्रदर्शन जुलूस धरना पर पूरे तरिके से रोक लगाई गई है । वहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस भवन से निकाली गई रैली में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन न करते हुये बिना मास्क के सार्वजनिक स्थान पर अपना विरोध प्रदर्शन किया गया । जिस पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0 /21 धारा /188/269/270 भादवि एवं 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम बनाम मोहन भंडारी प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआई ,अभिषेक डोबरियाल , वासु शर्मा प्रियांशु गौड़ ,सागर पुंडीर, आयुष  15-20 अज्ञात  व्यक्तियो के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया

 

 

 

Exit mobile version