रिर्पोट – ज्योति यादव
NSS Camp Concludes : डोईवाला पब्लिक इंटर कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय आवासीय शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान प्रधानाचार्य ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों ने भी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
NSS Camp Concludes : विघालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा
विघालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शारीरिक ,मानसिक व सामाजिक रूप से समृद्ध बनाना है साथ ही सात दिनो में जो भी अनुभव स्वयं सेवियों ने सीखे हैं उन्हे वह अपने जीवन में उतारने का काम करे।सभासद गौरव मलहोत्रा,प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार,उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा वरिष्ठ शिक्षकडी एस कंडारी,जे पी चमोली ने कहा कि एन एस एस छात्र छात्राओं मे राष्ट्र भक्ति का भाव लाने का काम करता है,समाज से सीधे जुड़कर बहुत से अनुभव सीखे जा सकते है।
NSS Camp Concludes : स्वयं सेवियों द्वारा स्वागत गीत एव एन एस एस के गीत की प्रस्तुति दी
स्वयं सेवियों द्वारा स्वागत गीत एव एन एस एस के गीत की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम अधिकारी विवेक बधानी ने सात दिनो के कार्यो का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इस अवसर पर प्रमुख व्यवसायी प्रवीण गुप्ता,हरीश चन्द्र वर्मा,वेद प्रकाश धीमान,अश्विनी गुप्ता,सुदेश सहगल,श्री पाल के अलावा खुशी,कोमल,नेहा,तिलक,गौतम,कंचन,दिशान्त,प्रिया आदि मौजूद थे।