देहरादून: बुधवार को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि इस वर्ष लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कुम्भ मेले में एनएसजी कमांडो तैनात रहेंगे। जिसके चलते मेले की गतिविधियों पर भी पुलिस प्रशासन का ध्यान केंद्रित रहेगा।
13 जनवरी2021 को मेजर जनरल/आईजी ऑपरेशन एनएसजी वीएस रानाडे ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार से मिलकर कर कुम्भ मेला ड्यूटी में एनएसजी की तैनाती के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि आगामी कुम्भ मेले में राष्ट्र विरोधी तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए एनएसजी की दो टीमें तैनात रहेंगी। यही नहीं कुंभ मेला में इस दौरान वहा आतंकवाद निरोधक दस्ते एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड को भी प्रशिक्षित करेंगे। कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और कुंभ मेला में पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी यही नहीं तीसरी आंख मेले की रिकॉर्डिंग करेगी और सीसीटीवी कंट्रोल रूम पर पुलिस की निगरानी बा दस्तूर जारी रहेगी।