Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अब घर बैठे बना सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

In view of the increasing transition of Dehradun - Corona, the Transport Department in Uttarakhand is going to make the process of creating a Learning Driving License online soon. On the other hand, the renewal of RC can also be done sitting at home. It is worth noting that this decision has been taken due to the increasing outbreak of Corona. As a part of the decision, the ministry has issued instructions to all states that the process of introduction of driving license and the process of RC be done online. Let me tell you that for this faceless service, the ministry has sent guidelines to all the states. Yes, now faceless process is going to start in the state under these guidelines. According to the information, work has started on this under the leadership of RTO Enforcement Sandeep Saini. The RTO has sent a letter to NIC asking for a change in the software. At the same time, it is expected that the faceless service will start within the next 15 to 20 days.

देहरादून –  कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में परिवहन विभाग जल्द ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है । वहीं दूसरी ओर आरसी का रिन्यूअल भी घर बैठे हो सकेगा।ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यह फैसला लिया गया है । फैसले के तहत मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए है कि ड्राइविंग लाइसेंस की शुरुआत प्रक्रिया और आरसी की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए।बता दें, कि इस फेसलेस सेवा के लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों को गाइडलाइंस भेज दी हैं। जी हां इन गाइडलाइंस के तहत अब प्रदेश में भी फेसलेस प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जानकारी के अनुसार  आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के अगुवाई में इस पर काम शुरू हो चुका है। एनआईसी को आरटीओ ने सॉफ्टवेयर में तब्दीली करने को लेकर पत्र भेज दिया है। वहीं उम्मीद ये जताई जा रही है कि आने वाले 15 से 20 दिन के भीतर फेसलेस सेवा शुरू हो जाएगी।

 

 

Exit mobile version