देहरादून – कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्तराखंड में परिवहन विभाग जल्द ही लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने जा रहा है । वहीं दूसरी ओर आरसी का रिन्यूअल भी घर बैठे हो सकेगा।ध्यान देने वाली बात यह है कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते यह फैसला लिया गया है । फैसले के तहत मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए है कि ड्राइविंग लाइसेंस की शुरुआत प्रक्रिया और आरसी की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाए।बता दें, कि इस फेसलेस सेवा के लिए मंत्रालय ने सभी राज्यों को गाइडलाइंस भेज दी हैं। जी हां इन गाइडलाइंस के तहत अब प्रदेश में भी फेसलेस प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। जानकारी के अनुसार आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी के अगुवाई में इस पर काम शुरू हो चुका है। एनआईसी को आरटीओ ने सॉफ्टवेयर में तब्दीली करने को लेकर पत्र भेज दिया है। वहीं उम्मीद ये जताई जा रही है कि आने वाले 15 से 20 दिन के भीतर फेसलेस सेवा शुरू हो जाएगी।