कोरोना महामारी के कारण दो प्रमुख यूएई एयरलाइंस कंपनी एतिहाद और अमीरात ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से दुबई के लिए उड़ानों को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया है। जियो न्यूज के मुताबिक, अमीरात ने अगस्त तक इन देशों से दुबई की उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया है जबकि एतिहाद ने निलंबन को 2 अगस्त तक बढ़ा दिया है।
अमीरात ने अपनी यात्रा एडवाइजरी में कहा कि यूएई सरकार के निर्देशों के अनुरूप अमीरात 7 अगस्त, 2021 तक भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से दुबई जाने वाले यात्री विमान को निलंबित कर रहा है। इसमें कहा गया है कि जो यात्री पिछले 14 दिनों में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश या श्रीलंका में रहे हैं, उन्हें किसी अन्य स्थान से यूएई की यात्रा करने के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा।
एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि यूएई के नागरिक, यूएई गोल्डन वीजा धारक और राजनयिक मिशन के सदस्य जो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हैं, उन्हें छूट दी गई है और उन्हें यात्रा के लिए स्वीकार किया जा सकता है। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रीय वाहक एतिहाद एयरवेज ने घोषणा की है कि भारत और पाकिस्तान से खाड़ी देश के लिए उड़ानें कम से कम 2 अगस्त तक निलंबित रहेंगी।