Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कोरोना से लड़ेगी अब राज्य की “Covid – 19 High Powered Task Force

Every effort is being made in the state to fight and eradicate the Dehradun-Corona epidemic. In view of the increasing infection of corona in the state, "Covid - 19 High Powered Task Force" has been constituted under the chairmanship of Chief Secretary of State Om Prakash. Let you know that this committee will continuously review for the management of corona virus in the state. Along with this, it will take effective decisions keeping in view immediate needs. According to the information, this force will formulate a strategy for the control of the epidemic in the future. Significantly, at this time the outbreak of the second wave of corona continues across the country, including the state, according to the information, the second wave of corona is going to come soon in India. Therefore, Covid - 19 High Powered Task Force has been formed in the state to fight the present and future serious situation. More about कोरोना से लड़ेगी अब राज्य की “Covid – 19 High Powered Task Force देहरादून – कोरोना महामारी से लड़ने और उसे खत्म करने के लिए प्रदेश में हर संभव प्रयास किए जा रहे है । राज्य में कोरोना के बड़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में “Covid – 19 High Powered Task Forceगठित की गई है ।आपको बता दें कि यह समिति राज्य में कोरोना वायरस के प्रबंधन के लिए लगातार समीक्षा करेगी । इसके साथ ही तत्काल कालिक आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी निर्णय लेगी । जानकारी के अनुसार यह फोर्स भविष्य में महामारी के नियंत्रण हेतु रणनीति तैयार करेगी । गौरतलब है कि इस समय देश सहित प्रदेश भर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी , वहीं जानकारी के अनुसार भारत में जल्द कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है । लिहाज़ा वर्तमान और भविष्य में आने वाली गंभीर स्थिति से लड़ने के लिए प्रदेश में Covid – 19 High Powered Task Force का गठन किया गया है । Coronavirus disease (COVID-19) Get the latest information Send feedback Side panels

देहरादून – कोरोना महामारी से लड़ने और उसे खत्म करने के लिए प्रदेश में हर संभव प्रयास किए जा रहे है । राज्य में कोरोना के बड़ते संक्रमण को देखते हुए  राज्य के मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में “Covid – 19 High Powered Task Forceगठित की गई है।आपको बता दें कि यह समिति राज्य में कोरोना वायरस के प्रबंधन के लिए लगातार समीक्षा करेगी । इसके साथ ही तत्काल कालिक आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी निर्णय लेगी । जानकारी के अनुसार यह फोर्स भविष्य में महामारी के नियंत्रण हेतु रणनीति तैयार करेगी ।

गौरतलब है कि इस समय देश सहित प्रदेश भर में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप जारी , वहीं जानकारी के अनुसार भारत में जल्द कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है । लिहाज़ा वर्तमान और भविष्य में आने वाली गंभीर स्थिति से लड़ने के लिए प्रदेश में Covid – 19 High Powered Task Force का गठन किया गया है ।

Exit mobile version