Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्लाजमा देकर अब राज्य की पुलिस बचाएगी कोरोना मरीजों की जान

Dehradun: The growing infection of Corona epidemic in the state is steadily catching up. On the one hand, where the corona patients are increasing in the state, on the other hand, the death rate of corona patients is also increasing. It is worth noting that plasma is proving to be very effective in treating corona patients. But the problem is that this plaza is not available anywhere and the state police has taken up the task of removing this problem. Let us tell you, a seminar was organized in the police line recently. During this period, 64 police personnel and officers of the district have agreed to donate plasma. The 64 police officers, employees present at the seminar, voluntarily agreed to undergo an antibody test to deliver plasma. In fact, the policemen who got corona infected have now recovered and returned to duty. On Sunday, SSP Yogendra Singh Rawat organized a meeting of SP Police Sarita Dobal, SP Dehat Swatrant Kumar, SP Crime Prakash Chandra Arya, and information about the health of the police personnel. This prompted him to donate plasma. SSP Yogendra Singh Rawat said that at this time every Corona warriors of Doon Police are committed to assisting the public on every front. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून :  प्रदेश में कोरोना महामारी का बढ़ता संक्रमण लगातार तेजी पकड़ रहा है। एक तरफ जहां राज्य में कोरोना मरीज बढ़ रहे है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना मरीजों का इलाज करने में प्लाज्मा बहुत कारगर साबित है हो रहा है। लेकिन परेशानी यह है कि ये प्लाजमा कहीं उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और इसी परेशानी को दूर करने का जिम्मा राज्य की पुलिस ने उठा लिया है ।आपको बता दें, कि हाल ही में पुलिस लाइन में गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान जिले के 64 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्लाज्मा दान करने की हामी भर दी है। गोष्ठी में मौजूद 64 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने प्लाज्मा देने के लिए स्वेच्छा से एंटीबॉडी टेस्ट कराने की हामी भरी।

दरअसल कोरोना संक्रमित हुए पुलिस जवान अब ठीक होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुकें है । बीते रविवार को एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसपी देहात स्वत्रंत कुमार, एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र आर्य, के अलावा सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी गोष्ठी कर पुलिसकर्मीयों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही उन्हें  प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया गया। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस समय दून पुलिस का प्रत्येक कोरोना वारियर्स हर मोर्चे पर जनता की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।

Exit mobile version