देहरादून : प्रदेश में कोरोना महामारी का बढ़ता संक्रमण लगातार तेजी पकड़ रहा है। एक तरफ जहां राज्य में कोरोना मरीज बढ़ रहे है तो वहीं दूसरी ओर कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है । गौर करने वाली बात यह है कि कोरोना मरीजों का इलाज करने में प्लाज्मा बहुत कारगर साबित है हो रहा है। लेकिन परेशानी यह है कि ये प्लाजमा कहीं उपलब्ध नहीं हो पा रहा है और इसी परेशानी को दूर करने का जिम्मा राज्य की पुलिस ने उठा लिया है ।आपको बता दें, कि हाल ही में पुलिस लाइन में गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान जिले के 64 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्लाज्मा दान करने की हामी भर दी है। गोष्ठी में मौजूद 64 पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों ने प्लाज्मा देने के लिए स्वेच्छा से एंटीबॉडी टेस्ट कराने की हामी भरी।
दरअसल कोरोना संक्रमित हुए पुलिस जवान अब ठीक होकर ड्यूटी पर वापस लौट चुकें है । बीते रविवार को एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने एसपी सिटी सरिता डोबाल, एसपी देहात स्वत्रंत कुमार, एसपी क्राइम प्रकाश चंद्र आर्य, के अलावा सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी गोष्ठी कर पुलिसकर्मीयों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली गई। इसके साथ ही उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए प्रेरित किया गया। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस समय दून पुलिस का प्रत्येक कोरोना वारियर्स हर मोर्चे पर जनता की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है।