Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

अब मनाया जाएगा राज्य आंदोलनकारी द्वारा, दो अक्टूबर को धिक्कार दिवस

संवाददाता(देहरादून): उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच दो अक्टूबर को मुजफ्फरनगर काण्ड की 26वीं बरसी पर शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित कर इस दिन को धिक्कार दिवस के रूप में मनाएगा। मुजफ्फरनगर काण्ड में शहीद परिवारों को न्याय दिलाने एव दोषियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर सभी राज्य आंदोलनकारी धिक्कार दिवस में शिरकत करेंगे।

जगमोहन सिंह नेगी व प्रदीप कुकरेती ने कहा कि कई अन्य जिलों से भी राज्य आंदोलनकारी इस धिक्कार दिवस में शिरकत करेंगे। कहा कि 20 वर्षों से अपना राज्य बनने के बाद भी हमारी सरकारों ने कभी इस को गंभीरता से नहीं लिया। आज भी शहीदों के माता पिता 2011 के शासनादेश के बावजूद पेंशन से महरूम हैं। शहीदों के बुजुर्ग अभिभावकों को चक्कर कटवाये जा रहे हैं। पूरण सिंह लिंगवाल व जीतपाल बर्त्वाल ने कहा कि अंतिम क्षण तक हम न्याय के लिए लड़ते रहेंगे।

राज्य आंदोलनकारी मंच के रामलाल खंडूड़ी व सुदेश सिंह ने सभी से अपील की है कि राज्य आंदोलनकारी कोविड नियमों को ध्यान में रखकर उचित दूरी बनाकर मास्क का प्रयोग करें। साथ ही सफाई को भी मध्य नजर रखे।

Exit mobile version