देहरादून : जल्द ही आपको देहरादून रेलवे स्टेशन नए रंग रुप में नजर आएगा। देहरादून के नए रेलवे स्टेशन का मॉडल देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा। रेलवे स्टेशन के नए मॉडल को देख आपको ये नहीं लगेगा कि ये रेलवे स्टेशन है बल्कि लगेगा की कोई महानगर सिटी की तस्वीर है। नया रुप नया रंग और एक दम स्मार्ट होगा देहरादून का नया रेलवे स्टेशन। देहरादून रेलवे स्टेशन का नया रुप और मॉडल आपका दिल जीत लेगा।
जी हां आपको बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की स्थिति की समीक्षा के लिए आरएलडीए के साथ बैठक की।सीएम ने बीते मंगलवार को सचिवालय में देहरादून रेलवे स्टेशन पुनर्विकास परियोजना की स्थिति की समीक्षा की और रेल भूमि विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को समयबद्धता एवं गुणवतत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
बात करें देहरादून रेलवे स्टेशन की तो देहरादून रेलवे स्टेशन का मॉडल मनमोहक है। में देहरादून स्टेशन में प्रवेश और निकास के लिए वर्तमान यातायात समस्याओं को दूर किया जाएगा। यात्री और आगंतुक हाई-राइजिंग टॉवर के ऊपर रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट से लगभग एक घंटे में पूरे दून घाटी के 360 डिग्री बर्ड आई व्यू का आनंद ले सकते हैं। यह उत्तराखंड राज्य में अपनी तरह का पहला रिवॉल्विंग रेस्टोरेंट होगा। प्रस्तावित स्टेशन की लागत स्टेशन के लिए 125 करोड़ और कमर्शियल डेवलपमेंट के लिए 400 करोड़ रुपये होगी। स्टेशन का पुनर्विकास रियल एस्टेट की कीमतों को बढ़ाने के साथ-साथ पर्यटन की क्षमता और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा देगा। साथ ही यह सभी स्टेकहोल्डर्स के लिए भी फायदेमंद होगा।